राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर समेत निवास पर ED की छापेमार करवाई और वैभव गहलोत को ED का सम्मन मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स (पूर्व ट्विटर) प्लेटफार्म पर ED और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा
Plan ‘E’
भाजपा का प्लान A, B, C, D सब फेल होने के बाद अब प्लान ‘E’ ही शेष रह गया है।
इसीलिए ED को चुनावी टिड्डी दल की तरह इस्तेमाल करके जिस भी राज्य में भाजपा की हार सुनिश्चित हो वहां जीतने वाले दलों की फसल खराब करने की कोशिश करने भेज देते हैं।
कल राजस्थान की महिलाओं को 2 गारंटियां दी तो आज ED को भेज दिया। अभी तो 5 गारंटियां और देने जा रहे हैं, परसों तक ED वालों की संख्या कम ना पड़ जाए।