राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर बड़ा ओपिनियन पोल कर चौकाने वाले नतीजे जारी किए है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी राजस्थान में बहुमत के आँकड़े को क्रोस कर जीतती दिख रही है और कांग्रेस को 78-88 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है।
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटों में से भाजपा को 109-119 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 78-88 के बीच सीटें मिलने का आंकड़ा सर्वे में आया है। अन्य दलों को 1-5 सीटें मिल सकती हैं। आपको बताते चले कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन वह बहुमत का आकड़ा नहीं छू पाई थी जबकि कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें मिली थीं। चुनाव में वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां भी विपक्षी पार्टी बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है। बीजेपी को 46 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 41 प्रतिशत रहने का अनुमान है, वहीं 13 प्रतिशत वोट अन्य दलों के खाते में जाता दिख रहा है।