आज अलसुबह एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में अभियुक्तों की संलिप्तता पाए जाने पर आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा ,गोपाल सिंह ड्राइवर, विजय कटारा ( बाबूलाल कटारा का भांजा )को हिरासत में लिया है ।
सत्येंद्र सिंह (महा निरीक्षक, पुलिस एसओजी) के नेतृत्व में विकास सांगवान (पुलिस अधीक्षक एसओज) के निकट पर्यवेक्षण में अनुसंधान दल द्वारा बाबूलाल कटारा RPSC सदस्य और उनके चालक गोपाल सिंह को उनके आवास से हिरासत में लिया गया है।
इसके साथ ही विजय कटारा को जिला डूंगरपुर में उसके निवास से अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस द्वारा हिरासत में लिया गया है। उपरोक्त तीनों अभियुक्त गणों से पूछताछ की जा रही है एवं परीक्षा प्रश्न पत्र किस प्रकार सदस्य राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शेर सिंह को दिया गया इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।