राजसमंद, 13 फरवरी 2022 : राजस्थान के राजसमंद जिले के केलवाड़ा के शीतला पार्क में लगी भीलू राणा पूंजा की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है । प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर भील समाज सहित कई संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। उसके बाद केलवाड़ा थाना अधिकारी प्रवीण टाक मौके पर पहुंचे और तकरीबन 1 घंटे तक लोगों से इस बारे में पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि इस मूर्ति के पास में महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी है और पार्क में बंदर घूमते रहते हैं। ऐसे में कयास यह है कि बंदरों की उछल कूद के कारण सम्भवतया प्रतिमा नीचे गिरकर टूट गई हो। इसके साथ ही पुलिस दूसरें एंगल से भी जांच कर रही है , ताकि कोई विवाद की स्थिति ना रहे ।
इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मूर्ति स्थल को लाल कपड़े से ढक दिया। मामले पर भाजपा नेता हरि सिंह रावत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि -"राजसमंद में असामाजिक तत्वों द्वारा महान क्रांतिकारी आदिवासी वीर योद्धा पूंजा भील की प्रतिमा को तोड़ने की घटना निंदनीय एवं कायरना हरकत है। पूंजा भील ही वह योद्धा थे जिन्होंने महाराणा प्रताप की सत्ता को बचाया। दोषियों के खिलाफ राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन कड़ी कार्यवाही करें।"
राजसमंद में असामाजिक तत्वों द्वारा महान क्रांतिकारी आदिवासी वीर योद्धा पूंजा भील की प्रतिमा को तोड़ने की घटना निंदनीय एवं कायरना हरकत है। पूंजा भील ही वह योद्धा थे जिन्होंने महाराणा प्रताप की सत्ता को बचाया। दोषियों के खिलाफ राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन कड़ी कार्यवाही करें। pic.twitter.com/CYKeNxViwB
— Hari Singh Rawat (@hsrbjpofficial) February 12, 2022
वही जनता सेना के वरिष्ठ नेता रणधीर सिंह भिंडर ने ट्वीट कर कहा कि वीर वर राणा पूंजा जी व प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त होने पर, भगवान के मंदिरों को तोड़े जाने पर जिस सरकार का ज़मीर नहीं जागे उसको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं।
वीर वर राणा पूंजा जी व प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त होने पर, भगवान के मंदिरों को तोड़े जाने पर जिस सरकार का ज़मीर नहीं जागे उसको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं।@VasundharaBJP @ashokgehlot51
— Randhir Singh Bhindar (@randhirbhindar) February 13, 2022