होली से पहले राज्य सरकार ने राजस्थान रोडवेज में प्रदेश के बुज़ुर्गों के लिए टिकट में 50 फीसदी की छूट का एलान किया है। इससे पहले बुजुर्गों को किराये में 30 प्रतिशत की छूट मिलती थी लेकिन राज्य सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए सिनियर सिटीजन को किराए में 50 प्रतिशत की छूट शुरू कर दी है।
इससे पहले राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए कांग्रेस सरकार में 50 फीसदी छूट शुरू की गई थी और अब बीजेपी सरकार में 60 से 80 साल के बुजुर्गों को भी 50 फीसदी टिकट में छूट मिलेगी।
सोहनलाल मीना, शासन, उपसचिव, परिवहन द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘वित्तीय वर्ष 2024-25 में की बजट घोषणा संख्या 43 के क्रियान्वय के लिए प्रदेश के 60-80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य की सीमा में रोडवेज बसों के किराए में वर्तमान में दी जा रही 30% की छूट को बढ़ाकर 50% किए जाने की स्वीकृति एतद् द्वारा प्रदान की जाती है।’