राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद है। पार्टी ने इस चुनाव में बिना किसी को सीएम पद का चेहरा बनाए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। बिना किसी सीएम फेस के भी भाजपा कांग्रेस पर भारी पड़ गई और चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, जीत के बाद अब राज्य के सीएम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, जहां मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर शुरू से ही संशय बना हुआ है, वही राजस्थान में भी वसुंधरा राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर संशय है। इसी बीच चुनाव परिणाम आने के तत्काल बाद राजस्थान से विधायक गुरु गोरखनाथ संप्रदाय के बाबा बालक नाथ को दिल्ली बुलाया गया है, जिससे राजनीति में खास कर राजस्थान की एक बार फिर से गर्माहट आ गई है। माना जा रहा है कि बाबा बालक नाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो वसुंधरा के अरमानों पर पानी फिरना तय है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी बुलाया दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ को दिल्ली बुला लिया है। जहां दोनों की पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली भाजपा से सीएम का चेहरा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे के बाद ही तय किया जाएगा।
कौन है महंत बालकनाथ
महंत बालकनाथ नाथ सम्प्रदाय के आठवें मुख्य महन्त हैं और राजस्थान की अलवर सीट से लोकसभा सांसद भी हैं। भाजपा ने उन्हें तिजारा विधानसभा सीट से टिकट दिया था, जहां उन्होंने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खान को 6173 वोटों के मार्जिन से हराया है। बता दें कि राजस्थान चुनाव के टिकट बंटवारे के समय से ही सीएम पद के लिए बाबा बालकनाथ का नाम बार-बार सामने आते रहता है।
मोदी लेते आये है अप्रत्याशित फैसले
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मोदी हमेशा से अप्रत्याशित फैसला लेते आये हैं और उनके फैसलों के बारे में कभी कोई लीक नहीं होता है। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी और उनकी टीम की ओर से कोई अप्रत्याशित नाम सामने आ सकता है। हलकों में राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ अश्विनी वैष्णव, ओम बिरला और वसुंधरा राजे के नाम आगे चल रहे हैं।