असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पर उदयपुर शहर भाजपा से प्रत्याशी को जिताने के लिए मीटिंग करने के आरोप लगे है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि गुलाब चंद कटारिया खुद पार्षदों की गुप्त बैठके लेकर उन्हें दिशा निर्देश दे रहे है। आपकों बताते चले कि दीपावली से पहले कटारिया ने निगम के के वर्तमान बोर्ड को छोड़कर पूर्व के सभी बोर्ड के पार्षदों व महापौरों की गुप्त बैठक ली थी। इसके बाद अब गोवर्धन पूजा के दिन कटारिया ने वर्तमान बोर्ड के महापौर और पार्षदों की गुप्त बैठक ली है। वर्तमान महापौर जी . एस. टांक के निवास पर कटारिया बिना राज्यपाल के प्रोटोकॉल के एक कार में कार्यकर्ता के साथ पहुँच गए। हालांकि बैठक गुप्त रखी गई थी और इसकी जानकारी कुछ लोगों को ही थी लेकिन कुछ ही देर में महापौर के घर के नीचे मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया । जिसे देखकर कटारिया के साथ महापौर टांक भी असहज नजर आए
आपकों बताते चले कि सूत्रों के अनुसार असम के राज्यपाल गुलाब कटारिया ने दीपावली से पहले भी इस बोर्ड को छोड़कर पूर्व के सभी बोर्डों के पार्षदों, महापौरों और सभापतियों की बैठक ले चुके है। कहा जा रहा है दीवाली मिलन के बहाने इस बैठक में कटारिया ने सभी पूर्व पार्षदों को शहर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए थे। वहीं गुलाब चंद कटारिया ने वर्तमान बोर्ड की बैठक सोमवार को आयोजित करने का प्लान किया था। सोमवार गोवर्धन पूजा के दिन कटारिया महापौर जीएस टांक के घर वर्तमान पार्षदों के साथ दीवाली मिलन के बहाने बैठक करने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा हैं कि राज्यपाल के लवाजमें को छोड़कर असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पार्टी के कार्यकर्ता के साथ निजी कार में बैठकर महापौर टांक के निवास पर गए थे। कहा जा रहा है कि वहां पर कटारिया ने सभी पार्षदों को प्रत्याशी ताराचंद जैन को जिताने लिए जी-जान से जुट जाने के निर्देश दिए और प्रचार में किसी तरह की कमी नहीं आने की बात कही । सूत्र बता रहे कि मीटिंग तकरीबन एक घंटे तक चली थी। लेकिन जैसे ही बैठक शुरू हुई तो इसकी जानकारी की मीडिया में लीक हो गई और मीडियाकर्मी महापौर जीएस टांक के घर के बाहर पहुँचना शुरू हो गए।
मीटिंग समाप्ति के बाद जब कटारिया महापौर के साथ उनके निवास से बाहर निकल रहे थे तभी मीडियाकर्मियों को देखकर वे दोनों हैरान रह गए और मीडियाकर्मियों के प्रश्नों से असहज नजर आए। जब कटारिया से बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि दीपावाली मिलन का कार्यक्रम था, इसी कारण महापौर के घर पार्षदों के साथ दीपावली मनाकर लौट रहे है।
पूर्व-वर्तमान पार्षद एक साथ निकलेंगे प्रचार के लिए
असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा ज्यादा से ज्यादा जनसम्पर्क के लिए सभी को निर्देश दिए कि बुधवार को दोपहर 2.30 बजे सभी वर्तमान व पूर्व पार्षद एक साथ प्रचार के लिए निकलेंगे। सभी पार्षदों को जगदीश मंदिर के बाहर एकत्रित होकर एक साथ ताराचंद जैन के पक्ष में वोट डलवाने के लिए प्रचार करने के निर्देश दिए गए है।