राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को नव वर्ष का तोहफा देते हुए मई 2022 में रीट परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा के बाद राजस्थान को करीब 20,000 नए टीचर्स मिलने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि -वर्ष 2022 में 14-15 मई को रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे। इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।इसके साथ ही पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं को भी माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने पैराटीचर्स,शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स, पंचायत सहायकों की समस्याओं को भी हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश दिए है।