जयपुर, 26 अप्रैल 2022:अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने को लेकर उठे विवाद के बीच राजस्थान सरकार ने एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा, राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल मीणा शामिल हैं।
क्या था मुद्दा:
अलवर जिले के राजगढ़ के सराय मोहल्ला में पिछले हफ्ते 300 साल पुराने शिव मंदिर को बुलडोजर से तोड़ा गया। राजस्थान के अलवर जिले में रविवार को शिव मंदिर के अलावा 86 दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया ताकि सड़क का रास्ता साफ हो सके।
राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ में तीन मंदिर तोड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। भाजपा ने आरोपी अधिकारियों से के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। राज्य सरकार ने एसडीएम केशव कुमार को निलंबित कर विपक्ष की मांग पूरी कर दी है। कई संगठनों ने अधिकारियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। इसके साथ ही 2 आईएएस अफसरों का भी तबादला हुआ है। निलंबन के दौरान केशव कुमार मीणा कार्मिक विभाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।