अलवर से दिल्ली रोड पर चालान कोटने को लेकर विवाद के दौरान अलवर RTO कर्मियों ने बुधवार रात करीब 10 बजे बीजेपी के एमआईए मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी का सिर फोड़ दिया। बुरी तरह पीटा भी। शिकायत के बाद रात को एमआईए थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में आरोपी कर्मचारी वाहन लेकर भाग गए। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है। एमआईए पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्टर मुकेश चौधरी के ट्रक को आरटीओ दस्ते की गाड़ी ने रोककर चालान काटा था।
जिसके बाद मुकेश वाहन को लेकर वहां से आगे निकल गया। बख्तल की चौकी पर उड़न दस्ते की गाड़ी में सवारी कर्मचारियों ने उसे दुबारा रोक लिया। फिर चालान काटने लगे तो मुकेश ने विरोध जतो हुए काह कि एक ही गाड़ी का कितनी बार चालान करोगे। इस बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरटीओ उड़नदस्ते के कर्मचारियों ने मुकेश चौधरी को पीटा। उसके सिर में पिस्टल का बट मारा। जिससे उसका सिर फूट गया। खून से लथपथ हो गया। जबड़े में भी चोट लगी है। बाद में उसे ईएसआईसी अस्पतल में भर्ती कराया गया। अभी उड़नदस्ते के कर्मचारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
मुकेश चौधरी ने कहा कि चालान में वाहन का नंबर भी गलत डाला गया। इसी बात पर विरोध हुआ था। दस्ते के कर्मचारी शराब के नशे में थे। दस्ते की चार गाड़ियां मौके पर थे। जब चालान पर ट्रक का नंबर गलत डाला तो मैंने टोका था। पहले तो ट्रक को 2-3 हजार रुपए लेकर छोड़ने की बात कही थी। लेकिन जब चालान बना दिया तो तुरंत चालान का पैसा ट्रांसफर कर दिया था। इसके बावजूद बदसलूकी करते हुए मारपीट करने लगे। पिस्टल का बट सिर में मारा। लात-घूसे भी मारे हैं। एमआईए में जब मारपीट हुई तो भीड़ जुट गई। इसके बाद दस्ते की चार में से एक गाड़ी चली गई। बाकी तीन गाड़ियों को रोक लिया गया। जिनको बाद में पुलिस साथ लेकर चली गई।
इसके बाद जयपुर RTO द्वितीय के 3 निरीक्षकों को कल रात गिरफ़्तार कर लिया गया है। अलवर में धारा 151 में 3 निरीक्षकों को गिरफ़्तार किया गया है।