जयपुर में पिछले 6 दिन से चल रही अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ।
कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर की वरिष्ठ खेल अधिकारी मालती चौहान ने बताया कि जय क्लब में खेले गए वेटरन डबल्स श्रेणी के फाइनल मुकाबले में राजस्थान के आईएएस नवीन महाजन और जगदीश तंवर की जोड़ी ने राजस्थान के ही लक्ष्मीकांत तंवर और गुरदर्शन सिंह की जोड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8- 2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच के चेयर अंपायर चित्तौड़गढ़ के शारीरिक शिक्षक उज्जवल दाधीच रहे।
दूसरी ओर वेटरन सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में जगदीश तंवर ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गुजरात के जयेश कुमार को 8- 0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। हार्ड लाइन मैच में यूपी के राकेश कुमार ने कर्नाटक के प्रकाश को हराकर कांस्य पदक जीता।
एकल स्पर्धा में प्रथम द्वितीय स्थान क्रमशः मनीष सुरेश कुमार,उदित कांबोज ने प्राप्त किया। IAS बिष्णु चरण मालिक द्वारा विजेताओं को मेडल पहनाया गया।