जयपुर मौसम केंद्र की ओर से शनिवार को लेटेस्ट अपडेट जारी किया गया। 16 सितंबर की सुबह 7 बजे डॉप्लर राडार के अनुसार कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय हुआ है। मध्य प्रदेश में कम दबाव के प्रभाव से आगामी दो से तीन दिन राज्य के अधिकांश भागों में बारिश के आसार रहेंगे। इस दौरान राजस्थान में शनिवार और रविवार कई इलाकों में बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 19 सितंबर तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जिन इलाकों में बरसात की संभावना है उनमें पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के इलाके शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 17 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है।