लोकसभा में बसपा के सांसद दानिश अली पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। रमेश बिधूड़ी को सचिन पायलट के गढ़ राजस्थान के टोंक जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के आगामी विधानसभा चुनाव टोंक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने की संभावना के बीच बिधूड़ी को ये जिम्मेदारी दी गई है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट टोंक से विधायक हैं और माना जा रहा है कि वह इस बार भी वहीं से चुनाव लड़ सकते हैं। पायलट गुर्जर समुदाय से आते हैं। कांग्रेस आलाकमान के उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज गुर्जरों को लुभाने के लिए BJP ने अपने एक गुर्जर सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाया है। टोंक जिले को पायलट का गढ़ माना जाता है।
बिधूड़ी बुधवार को जयपुर भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के अलावा चुनाव अभियान और टोंक की समन्वय समिति में शामिल दूसरे नेताओं के साथ बैठक करते नजर आए। संसद में अपमानजनक बयान देने पर BJP ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस दिया था और 15 दिन में जवाब मांगा था।
दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने बिधूड़ी की नियुक्ति पर तीखा हमला बोला है और हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव नवंबर में हो सकते हैं।