जयपुर,03 मई 2022 : जोधपुर में उपद्रव के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बावत सोशल मीडिया ट्विटर पर अशोक गहलोत ने कहा-
राजस्थान में सभी समाज और धर्मों के लोग सभी त्योहारों को प्रेम और भाईचारे से मनाते आए हैं और विशेषकर जोधपुर अपनी अपनायत के लिए जाना जाता है। यह परंपरा बनी रहनी चाहिए। मेरी आमजन से शांति बनाए रखने की अपील है। गृह राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, जोधपुर के प्रभारी मंत्री श्री सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री अभय कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) श्री हवासिंह घुमरिया को हेलिकॉप्टर से तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय पर जोधपुर में हुई घटना की उच्च स्तरीय समीक्षा करते हुए पुलिस और प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।जोधपुर में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाली घटना से समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था को क्षति पहुंचती है। अपराधी चाहे किसी धर्म, जाति या वर्ग का हो अपराध में उसकी संलिप्तता पाये जाने पर उसे बख्शा नहीं जाए।