जयपुर,24 फरवरी 2022 : राजस्थान सरकार के द्वारा बजट पेश करने के बाद इस साल भी अपने वर्तमान विधायकों को महंगे गिफ्ट दिए जाने की परिपाटी इस बार भी जारी रही। इस बार राज्य सरकार ने अपने सभी 200 विधायकों को एक किट में बजट की डिजिटल कॉपी के साथ Apple iPhone 13 विधायकों को गिफ्ट किया है। इससे पहले भी गहलोत सरकार उन्हें एप्पल आईपैड और लैपटॉप जैसे महंगे गिफ्ट दे चुकी है।
इस पर भाजपा (BJP) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा है-माननीय गुलाब चंद कटारिया जी और राजेन्द्र राठौड़ जी तथा अन्य विधायकों से चर्चा के बाद यह निश्चित हुआ है कि राजस्थान भाजपा के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गए iPhone वापस करेंगे।
माननीय @Gulab_kataria जी और @Rajendra4BJP जी तथा अन्य विधायकों से चर्चा के बाद यह निश्चित हुआ है कि @BJP4Rajasthan के सभी विधायक राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गए iPhone वापस करेंगे।@BJP4India @JPNadda @PMOIndia https://t.co/pV0GQMtTWw
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 23, 2022