राजस्थान में कोरोना ने फिर एक बार अपने पैर पसारने की तैयारी कर ली है। जैसलमेर में एंट्री के बाद अब जयपुर में भी कोरोना की आहट आ चुकी है। SMS मेडिकल कॉलेज के अटैच अस्पतालों में दो कोविड पॉजिटिव मिले है। SMS अस्पताल और जेके लोन अस्पताल में एक-एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। एक मरीज भरतपुर का और दूसरा मरीज झुंझुनूं का बताया जा रहा है।
हालांकि अभी तक चिकित्सा विभाग ने अधिकृत आंकड़ों में इन मरीजों की पुष्टि नहीं की है। वहीं मरीजों के हिसाब से पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 4 नए केस सामने आ चुके है।
आपको बताते चले कि कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कारण देशभर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।जैसलमेर में मिले दोनों ही मरीजों की उम्र 35 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है। ACS मेडिकल शुभ्रा सिंह ने जैसलमेर CMHO को निर्देश दिए है। ताकि इस को लेकर सख्ती बरती जा सके. और केस और ना बढ़े। दोनों मरीजों के सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए है। इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए गए है ताकि संपर्क में आये लोगों में ना फैले।