एसीबी की टीम की वल्लभनगर थाने पर कार्यवाही,दलाल को 80 हजार रुपए के साथ टीम ने रंगे हाथो दबोचा !
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने वल्लभनगर थाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें दलाल कमलेश पोखरण को 80 हजार रुपए की राशि के साथ टीम ने रंगे हाथो दबोचा है। सूत्रों के अनुसार माैके से भागे कांस्टेबल का नाम बजरंग बताया जा रहा है।
सूत्राें के अुनसार कांस्टेबल ने सीआई के नाम पर जेसीबी और ट्रैक्टर छाेड़ने की एवज में 1.50 लाख रुपए मांगे थे। लेकिन बाद में 80 हजार रुपये पर बात बनी थी।
एसीबी ने सत्यापन के बाद आज ट्रैप कर कार्रवाई काे अंजाम दिया है। भागे कांस्टेबल की तलाश जारी है और दलाल से एसीबी पूछताछ कर रही हैं।