जयपुर, 29 मार्च। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया बुधवार को जयपुर चौपाटी प्रताप नगर और मानसरोवर पर राजस्थान दिवस को अनूठे ढंग से राजस्थानी लोकसंगीत की धुनों और लोकनृत्यों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर चौपाटियों पर राजस्थानी संस्कृति की अलग झलक देखने को मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इन दोनों चौपाटियों लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से राजस्थानी लोक संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर आने वाले लोगों की फरमाइश पर भी राजस्थानी गाने चलेंगे। इस अवसर पर दोनों चौपाटियों पर शाम को कालबेलिया, घूमर और कच्छीघोड़ी नृत्य के माध्यम से लोक कलाकार राजस्थानी सांस्कृतिक कला और विरासत का प्रदर्शन करेंगे। आगुंतक राजस्थानी लोकसंगीत के साथ लजीज व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे।