राजस्थान की कांग्रेस नीत अशोक गहलोत सरकार महंगाई राहत कैंप में के माध्यम से जनता को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में पिछले दिनों सौ यूनिट बिजली माफ करने के साथ कई ऐसी योजनाएं अशोक गहलोत सरकार लेकर आई है जिससे जनमानस में गहलोत सरकार के प्रति उम्मीदें बढ़ गई है। राहत कैंप के करीब चालीस दिन में ही छह करोड़ लोगों तक गारंटी कार्ड पहुंचाए गए हैं ।
इसके साथ ही दौसा जिले का एक लैटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लैटर में एक शख्स ने सरकार से दुल्हन की मांग कर दी है। सिकंदरा क्षेत्र के गांगदवाड़ी गांव में शनिवार को आयोजित हुए महंगाई राहत कैंप में एक अनूठा मामला सामने आया है। गांव के 40 वर्षीय कल्लू महावर ने प्रशासनिक अधिकारियों से विवाह नहीं होने पर पत्नी दिलवाने की मांग की है। सरकार से उसकी इच्छा है कि उसके लिए दुुल्हन तलाश कर लाए और इसके लिए भी चार शर्तें रख दी गई हैं। सबसे बड़ी बात कि जिम्मेदार सरकारी अफसर ने इस लैटर पर साइन भी कर दिया और अपने निचले अफसरों को पीडित की मदद करने के लिए कहा है। अब लैटर वायरल होने के बाद हंगामा मचा हुआ है।