जयपुर, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स के मौके पर अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के आस्ताने पर 5 फरवरी को चादर पेश होगी।
श्री गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से चादर रवाना की। उन्होंने ख्वाजा साहब की दर पर आने वाले तमाम जायरीन और प्रदेशवासियों को उर्स की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष श्री खानू खान बुधवाली, पूर्व मंत्री श्री अशोक बैरवा, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री फारूक आफरीदी, श्री असरार कुरैशी, सैयद खुसरो मियां, अरफान खान एवं अरबाज खान उपस्थित थे।