उदयपुर के कोटड़ा में फ़ूड पॉइजनिंग से 3 की मौत, जहरीली शराब की आशंका, 22 से ज्यादा गंभीर !
उदयपुर के कोटडा तहसील में शादी के जीमण में भोजन- शराब पीने के बाद ग्रामीणों की तबियत बिगड़ गई।इसके बाद कोटड़ा हॉस्पिटल में मरीजों की कतार लग गई है।केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी हॉस्पिटल पहुंच कर मरीजों के हाल चाल के बारे में जानकारी ले रहे है। गंभीर मरीज गुजरात के अस्पतालों में रेफर किए गए है। कोटडा तहसील के सावन क्यारा गाँव में शादी का सामूहिक भोज कार्यक्रम में सोमवार रात था। देर रात ग्रामीणों की तबियत बिगड़ गई। कोटड़ा के बोर्डि कला और गोंदलवाड़ा गाँव के ग्रामीण फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार बताए जा रहे है। पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है।