उदयपुर, 20 अप्रैल 2022 : पाली जिले के देसूरी क्षेत्र में चारभुजा नाल में हुई बस दुर्घटना में 2 यात्रियों की मृत्यु हो गई और 32 से अधिक यात्री घायल हुए है। बस हादसा देसूरी (पंजाब मोड) राजसमन्द जिले में घटित हुआ है ।
देसूरी चारभुजा नाल में सवारी बस के चट्टान से टकरा कर रुक गयी।आपको बताते चले कि पाली-राजसमन्द को जोडने वाली सड़क पर यह सबसे खतरनाक मोड है,जो अबतक अलग अलग घटनाओ में सेकडो लोगो की जान ले चुका है।
बस इंदौर से जोधपुर जा रही थी। देसूरी नाल घाट सेक्शन में सुबह पंजाब मोड़ में अचानक अनियंत्रित बस चटान से टकरा गयी।
घटना के बाद दोनों जिले का प्रशासन मौके पर पहुँच गया।घायलों को 108 के जरिये अस्पताल भेजा गया है।