उदयपुर,15 नवम्बर 2022 : उदयपुर में ओढ़ा रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट मामलें में स्थानीय पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले की तह में जाने की पुरजोर कोशिशें कर रही ज़ाय। वही ब्लास्ट के तीसरे दिन ओढा से लगभग 70 किमी दूर डूंगरपुर जिले के गडा नाथजी के पास सोम नदी पर बने भबराना पुल के नीचे से जिलेटिन से भरे सात कट्टे मिले हैं। जिनका वजन करीब 186 किलो के आसपास बताया जा रहा है।
आपकों बताते चले कि जिलेटिन की छड़ो का प्रयोग विस्फोट करने के काम आता है। सूत्रों के अनुसार आसपुर से कुछ 9 किमी दूरी पर भबराना गांव में सोम नदी पर बने पुल के पास ग्रामीणों ने जब नदी में पड़े कट्टों को देखा तो उन्होंने इस बावत शक होने पर आसपुर थाने को सूचना देतेहुए कट्टों को बाहर निकल वाया और कट्टों को खोलने पर उसमें जिलेटिन पाया गया।
फिलहाल पुलिस ओढा ट्रैक ब्लास्ट और सोम नदी में जिलेटिन के कट्टे मिलने के तार जुड़े होने होने के लिंक निकाल नहीं पाई है और जाँच जारी है।