राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे प्रदेश की गहलोत सरकार फील्ड में अधिकारियों की तैनाती को मजबूत करने में जुटी हुई है। यही कारण है कि लगातार आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस का स्थानांतरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बुधवार मध्य रात्रि को प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासनिक बड़े में बड़ा बदलाव करते हुए 119 आरएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त CAD-IGNP बीकानेर नियुक्त किया गया है। बृजेश चांदोलिया-महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स,जयपुर नियुक्त किया गया है। BD कुमावत को रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि विवि,उदयपुर नियुक्त किया गया है।
मूलचंद मीणा को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त सीआईडी आईजी एचपी बीकानेर , बृजेश कुमार चंदोलिया को महाप्रबंधक गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड जयपुर , बंशीधर कुमावत को रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, परशुराम धामका अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर, डॉक्टर वृद्धि चंद गर्ग को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बांसवाड़ा, महावीर खराड़ी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर कैलाश, नारायण मीणा को संयुक्त सचिव कृषि पंचायती राज विभाग जयपुर किया गया है।
इनका हुआ तबादला : मूलचंद मीणा को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त सीआईडी आईजी एचपी बीकानेर , बृजेश कुमार चंदोलिया को महाप्रबंधक गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड जयपुर , बंशीधर कुमावत को रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, परशुराम धामका अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर, डॉक्टर वृद्धि चंद गर्ग को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बांसवाड़ा, महावीर खराड़ी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर कैलाश, नारायण मीणा को संयुक्त सचिव कृषि पंचायती राज विभाग जयपुर किया गया है।
सुनील भाटी को आयुक्त मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग जयपुर, जोगाराम देवासी को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति आबकारी विभाग उदयपुर, ओमप्रकाश विश्नोई को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर, विनीता सिंह को प्रशासनिक अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर, भरत सिंह को सचिव प्रशासन जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जयपुर, गोविंद सिंह राणावत को कार्यकारी निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड उदयपुर, अनिता मीणा को कार्यकारी निदेशक प्रशासन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, चेतन चौहान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़ लगाया गया है।