जयपुर, 10 फरवरी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री श्री बी.डी. कल्ला ने सदन को अवगत करवाया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित की जाएगी। पूर्व में ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होनी थी।
उन्होंने सदन में बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियमित परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 15 से 28 फरवरी, 2022 तक और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी, 2022 के मध्य आयोजित की जायेगी।