उदयपुर,27 अक्टूबर 2022 : उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील में युवकों द्वारा अजगर दिखाकर वसूली की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला तब सामने आया जब किसी अन्य युवक ने वसूली करते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा कस्बे में अजगर दिखाकर व्यापारियों से वसूली करते युवक. pic.twitter.com/Tj3uZDVyuH
— vipin solanki (@vipins_abp) October 27, 2022
पैसे दो नहीं तो दुकान में छोड़ दूंगा
उक्त वीडियो में तीन-चार युवक दिखाई दे रहे हैं। इसमें एक ने कंधों पर उन्होंने विशालकाय अजगर को उठा रखा है। इसने अजगर का मुंह हाथ में दबा रखा है और दुकानदार से रुपये की मांग करते हुए धमका रहे हैं कि पैसे दो नहीं तो दुकान में इसे छोड़ दूंगा। अजगर को दिखाकर व्यापारी से पैसे भी ले लिए।