लखनऊ 15 जनवरी 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने की सीट को लेकर अब तक कयासों का बाजार गर्म है। उधर उम्मीदवारों के नामों पर विचार हो चुका है।
लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट को लेकर है। उनके अयोध्या, गोरखपुर या मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही थी लेकिन सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर विधानसभा सीट फाइनल कर दी गई है।