भारतीय ओलिंपिक संघ ने आज भारतीय कुश्ती महासंघ के सभी अधिकारियों को WFI के संचालन के सम्बन्ध में किसी भी तरह के अधिकारिक कार्य करने और फैसले लेने पर पुर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया है।
आपको बताते चले कि इससे पहले 24 अप्रैल को, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारतीय ओलंपिक संघ 45 दिनों के भीतर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की कार्यकारी समिति के चुनाव कराने के लिए एक तदर्थ समिति का गठन करेगा। इसके गठन के लिए, एथलीटों के चयन और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए प्रविष्टियां करने सहित दिन-प्रतिदिन के मामलों का प्रबंधन करना है।
वहीं, एक दिन पहले यानी 12 मई 2023 को बृज भूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस के पास अपने बयान दर्ज कराए थे, जिसमें उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया था। बृज भूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।