जयपुर, 07 अक्टूबर 2022 : राजस्थान में इंडस्ट्री और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट' में दुनिया भर के तकरीबन 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं। दो दिन तक चलने वाली इस समिट के मेगा बिजनेस इवेंट में शामिल होने के लिए अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल भी जयपुर पहुंचे है।
इन्वेस्ट राजस्थान समिट में गौतम अडानी ने कहा, ‘हम उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में पूरा सहयोग देंगे। हमने यह भी चर्चा की कि राज्य के किन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है, और हम इस दिशा में राज्य की मदद कैसे कर सकते हैं। गौतम अडाणी ने कहा कि हमने राजस्थान में 35 हजार करोड़ का निवेश किया है। उन्होंने कहा कि यहां हमारा 10 हजार मेगावॉट का सोलर पार्क शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। ग्रीन हाइड्रोजन जनरेट करने की दिशा में अडाणी समूह राजस्थान के थार डेजर्ट में काम करेगा।