प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा में 5500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि कुछ लोग इतनी नकारात्मकता से भरे होते हैं कि उन्हें देश में कुछ भी अच्छा होता दिखाई नहीं देता। उन्हें केवल विवाद करना पसंद है। आपने कुछ लोगों को आटा पहले या डाटा पहले कहते सुना होगा। लेकिन इतिहास गवाह है कि तेज गति से विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार सेवा भाव को ही भक्ति मानकर कर दिन रात काम कर रही है। जनता जनार्दन के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार के सुशासन की प्राथमिकता है। हर नागरिक के जीवन में सुख, सुविधा और सुरक्षा का कैसे विस्तार हो। इसके लिए निरंतर काम चल रहा है। पीएम मोदी ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले उदयपुर में प्रधानमंत्री मोदी के डबोक पहुँचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया। रोचक बात ये रही कि दोनों ने सफेद कुर्ते पायजामे के साथ एक जैसे क्रीम कलर की हाफ नेहरू जैकेट पहन रखी थी , जो चर्चा का विषय रही। इसके बाद मोदी श्रीनाथजी दर्शन के लिए पहुंचे।
इसके बाद नाथद्वारा की सभा में जब अशोक गहलोत माइक पर भाषण देने पहुंचे तो भीड़ से लगातार मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे।जिस पर पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की और मना करने के बाद भी नहीं मानने पर सीपी जोशी को शांत करवाने के लिए कहा।
राजनीतिक अदब का उदाहरण एक तरफ़ पीएम दे रहे थे, दूसरी तरफ़ गहलोत भी उसी शिष्टाचार से पीएम और मंच पर बैठ लोगों का नाम ले रहे थे।