उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA ने 3500 हजार पन्ने की चार्जशीट तैयार की है। चार्जशीट से पता चला है कि कन्हैयालाल की हत्या के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी यूजर एक्टिव रहा करते थे। वहीं कन्हैयालाल की हत्या के लिए पाकिस्तान के TLP लीडर ने गौस और रियाज को मोहरा बनाते हुए तैयार किया। इसके साथ ही कन्हैयालाल हत्याकांड में पीएफआई का इन्वॉल्वमेंट भी सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में सामने आया कि कन्हैयालाल टेलर की हत्या का योजना पाकिस्तान में बनाई गयी थी और हत्याकांड को अंजाम देने से पहले सभी हत्यारों ने इर्तुजुल गाजी की वेब सीरीज देखी थी। चार्जशीट में ये भी बताया गया कि कन्हैया की हत्या के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप में सबसे ज्यादा भड़काने का काम पाकिस्तानी यूजर करते थे।
Source : indiatv