05 जनवरी 2022 : दुनिया भर में जहां कोरोनावायरस के वेरिएंट अलग-अलग देशों में तबाही का आलम मचाए हुए हैं हमें दूसरी ओर क्या पता उनके एक और बुरी खबर आई है इजराइल में कोरोना का एक नया स्वरूप सामने आया है जिसे फ्लोरोना कहा गया है। इजराइल से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल में एडमिट महिला को कोविड-19 के साथ-साथ इन्फ्लुएंजा का मामला सामने आया है।
पहले ही ओमिक्रोन और डेल्टा वेरिएंट पूरी दुनिया मे फैलने के साथ अभी तबाही मचा रहे है और लोगों को परेशान करने फ्लोरोना बीमारी का मामला भी सामने आया है।
यूएस फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन का कहना है कि इस नए बीमारी के लक्षण को सामने आने में एक या दो दिन का समय लगता हैं। इनके अनुसार यदि व्यक्ति को फ्लू को हो रहा है तो इन लक्षणों से उभरने में लगभग चार से पांच दिन का समय लग सकता हैं। दूसरी और कोरोना के मामले में लक्षण दिखने में पांच दिन लग तक लग जाते हैं।
जानिए क्या है फ्लोरोना के लक्षण
फ्लोरोना को कोरोना और फ्लू का एक डबल मिक्स आक्रमण माना जा सकता है। इससे पीड़ित होने पर व्यक्ति के ऊपर निमोनिया और मायोकार्डिटिस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।विश्व स्वास्थ्य संस्थान के अनुसार एक व्यक्ति को एक ही समय में दो-दो वायरस के साथ लड़ना पड़ सकता है।
फ्लोरोना के है ये लक्षण
-गंभीर खांसी का आना
-नाक बहना
-लम्बे समय से खांसी का आना
-स्वाद और सुगंध का न आना
-सांस लेने में कठनाई महसूस होना