आपको टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) या अन्य जीवन बीमा जैसे प्लान खरीदने में देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि लगातार अस्थिर होती इस दुनिया मे कुछ भी हो सकता हैं और फिर आपके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट सकता हैं। जितनी ज्यादा देर आप टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) खरीदने में करेंगे, उतना ही ज्यादा आपको प्रिमियम चुकाना होगा। अगर आप जल्दी ही टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) खरीद लेते है तो कम प्रीमियम पर ज्यादा कवर मिलता है।
भविष्य के लिए प्लानिंग करना न केवल समझदारी भरा कदम है बल्कि अब महामारी के दौर में ये प्रासंगिक भी होता चला जा रहा है। शुरुआती दौर में युवा जॉब के समय इसे गंभीरता से नहीं लेते है लेकिन अगर अगर आप भी अपने परिजनों के लिए जोखिम से सुरक्षा चाहते हैं तो आपको टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) लेने के बारे में जरूर सोचना चाहिए जिससे आपके नहीं रहने की स्थिति में आपके परिजनों को वित्तीय सुरक्षा और सम्बल मिले सके।
टर्म प्लान (Term Plan) लेने से पहले इन बातों का जानना है जरुरी
आपको कितनी रकम का टर्म प्लान लेना चाहिए? इसका सीधा और सरल जवाब ये है कि आपकी सालाना आय का कम से कम 10 गुना रकम आपको टर्म प्लान के कवरेज के लिए चुनना चाहिए। सच यह भी है कि अधिक प्रीमियम होने का यह मतलब कतई नहीं है कि उसमें सबसे बढ़िया फीचर हैं। आपको कंपनी, टर्म प्लान के फीचर और कंपनी का क्लेम रेश्यो देखने के बाद प्रीमियम की रकम पर विचार करना चाहिए ।
टर्म प्लान (Term Plan) कब लिया जाय
कम आयु में प्लान खरीदने पर आपको कम प्रीमियम पर ज्यादा कवर मिलता हैं। अगर इस उम्र में आप टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) खरीदते हैं तो आपको टैक्स में भी फायदा मिलता हैं। जब आप विवाहित नहीं हो तभी आपको टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) खरीद लेना चाहिए क्योंकि इस समय आपके पास बहुत अधिक वित्तीय जिम्मेदारियां नहीं होते हैं और आपके प्रीमियम की राशि भी काफी कम होंगी।
जब आप माता-पिता बन जाते हैं तब आप पर जिम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं। आपकी प्राथमिकताएं बदलने लगती हैं। अब आपकी प्राथमिकता आपके बच्चों का अच्छा जीवन स्तर बन जाता है। कुछ वर्षों के बाद, उन्हें शिक्षित करने की लागत बढ़ जाती है। इस समय टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) लेने से आपकी असामयिक मृत्यु की अवस्था में आपके बच्चों के सपनों पर कोई असर नही पड़ता हैं।
व्यक्ति अपने सपनो को पूरा करने के लिए अनेक प्रकार के लोन लेता रहता हैं, जिसकी अदायगी समय पर करना बहुत ही जरूरी होता हैं। अन्यथा, ऋणदाता को आपके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है। आपकी असमय मृत्यु की अवस्था के दौरान आपके परिवार को ऐसी मुसीबतों का सामना नही करना पड़े इसलिए टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) लेना बहुत ही आवश्यक हैं।
अगर आप अपनी सेवा पूरी करके घर बैठ गए हैं और आज तक आपने किसी प्रकार की बचत नही की या फिर निवेश की कोई योजना नही बनाई तो अब आपको टर्म प्लान (Term Plan) खरीदने में देरी नही करनी चाहिए। ऐसी स्तिथि में अगर आपको कुछ हो जाता हैं तो आपके आश्रितों पर एक बहुत ही बड़ा आर्थिक संकट आ सकता हैं। उन्हें आगे के जीवन मे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। अपने आश्रितों को ऐसी किसी भी परिस्थितियों से बचाने के लिए आपको टर्म इंश्योरेंस जरूर (Term Insurance) खरीदना चाहिए।