नई दिल्ली 04 जनवरी 2022 : दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए डीडीएमए की मंगलवार को बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई जिसमें दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। इस पर जल्द डीडीएमए (DDMA) इसे लेकर आदेश भी जारी करने वाला है।