उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आज दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश विफल रही है। बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर व सरिया रखकर वंदे भारत एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की है। लेकिन ट्रेन चालक (लोको पायलट) की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
दरअसल किसी ने इस ट्रेन के मार्ग पर भीलवाड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर पत्थर मिले हैं। वंदेभारत ट्रेन को पलटाने के प्रयास का ये मामला भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ के बीच का है।भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ के बीच पड़ने वाले गंगरार स्टेशन के पास ट्रैक पर कई पत्थर रखे गए थे। इसी ट्रैक से उदयपुर-जयपुर वंदेभारत एक्सप्रेस को गुजरना था। ट्रैक पर पत्थरों के अलावा लोहे के हुक और दो सरिया भी डाले गए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर कुछ- कुछ दूरी पर पत्थर रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस और RPF द्वारा की जा रही है।
#Udaipur #Jaipur वंदे भारत ट्रेन के ट्रैक पर असामाजिक तत्वों ने रखे पत्थर, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला pic.twitter.com/X24adEswf9
— Dinesh Bhatt Udaipur ???? (@erdineshbhatt) October 2, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन से उतरकर कर्मचारी उन पत्थऱों को हटाते दिख रहे हैं। पत्थऱों के साथ ही इसमें लोहे की कड़ी भी दिख रही है। अगर इस पर ट्रेन चढ़ जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
इससे पहले से देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लगातार पत्थरबाजी की घटना का शिकार हो रही है। उदयपुर जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने पहले दिन ही बदमाशों के निशाने पर आ गई थी। उदयपुर से जयपुर जा रही ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कांच टूट गया था।