दिल्ली के शहादरा इलाके में आए लूटने आए चोरों का दिल पिघल गया । दरअसल दो लूटेरे स्कूटी पर सवार होकर एक कपल को लूटने के लिए आ धमके। उन्होंने कपल को बंदूक दिखाकर लूटने की कोशिश की। लूटेरों ने तो सबसे पहले महिला से उसकी चेन उतारने को कहा। जब महिला ने चेन उतारकर उसे दे दिया तब चोरों को वह चेन नकली लगी, इसलिए उन्होंने उसे वापस कर दिया। इसके बाद उन्होंने महिला के साथ मौजूद शख्स को चेक किया। लेकिन दोनों के पास से मात्र 20 रुपए ही मिले। इसके बाद कपल की स्थिति देखकर चोरों को उन पर दया आ गई और लौटते वक्त बदले में उन्हें इमोशनल होकर 100 का नोट पकड़ा कर रवाना हो गए ।
इस पूरे मामले का वीडियो पास में ही लगे CCTV में कैद हो गया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
दिल्ली में कपल को लूटने आए चोरों का दिल पिघल गया। उन्होंने कपल के पास बस 20 रुपए पाया तो वह दुखी होकर उन्हें जाते वक्त 100 का नोट पकड़ा गए।#Delhi #DelhiCrime pic.twitter.com/duiL6GttoP
— Shailendra Tiwari (@Shailendra_Jour) June 26, 2023
घटना 21 जून की रात की बताई जा रही है। फिलहाल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों चोरों की पहचान हर्ष राजपूत और देव वर्मा के रूप में हुई है। इसी दिन पुलिस को तीन कॉल आए थे। कहीं, पिस्टल दिखाने तो कहीं, गहना झपटने तो कहीं, मोबाइल लूट की सूचना पुलिस को मिली थी। पहली कॉल पर लूटने, दूसरे पर मोबाइल झपटने और तीसरे पर पिस्टल दिखाने की सूचना पुलिस को मिली थी। ये सभी कॉल्स एक ही एरिया से आईं थी। जिसके बाद डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने फौरन एक टीम को घटनास्थल पर भेजा। पूरे एरिया के CCTV फुटेज खंगाले गए। फिर जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पिस्टल,स्कूटी और मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
Source and Credit : india TV