19 जनवरी 2022 : पंजाब चुनाव में जुबानी जंग का आगाज हो चुका हैं। जहाँ पहले पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि
केजरीवाल जी जब तुम्हारे रिश्तेदार पर छापे पड़े थे तो उस समय तुम चीखे क्यों मार रहे थे ?
उधर केजरीवाल ने ट्विटर पर इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया
चन्नी साहिब, मोदी जी ने छापे मेरे रिश्तेदारों पर नहीं, मुझ पर डाले थे, सिटिंग CM पर। उनको मेरे घर से केवल दस मफ़्लर मिले। आपकी तरह इतनी नक़दी और इतनी गाड़ियाँ नहीं मिलीं मेरे घर। आपने तो 111 दिनों में कमाल ही कर दिया।