जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री भुवन भूषण यादव भा०पु०से० के निर्देशानुसार श्रीमती अंजना सुखववाल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में श्री भुपेन्द्र वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में श्री अजय सिंह राव पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना हाजा के प्रकरण संख्या 250/ 23 धारा 379 भादस में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त पियूष सिंह शेखावत पिता नरेन्द्र सिंह उम्र 19 साल निवासी बांदनवाडा थाना भिनाय जिला अजमेर हाल श्रीराम अपार्टमेंट के पिछे, सेक्टर 14 थाना सविना जिला उदयपुर व एक विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डीटेन किया गया है व उनके कब्जे से चोरी का दुपहिया वाहन सुजुकी एक्सेस 125 एक बुलेट 350 05 साईकल व 7 मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
घटना का विवरण:- दिनांक 29.07.2023 को प्रार्थी श्री राजेंद्र पिता हरि सिंह जी थापा उम्र 30 वर्ष निवासी महाराज का अखाड़ा सेक्टर 11 हिरण मगरी जिला उदयपुर ने थाना हाजा पर एक प्रकरण इस आशय का दर्ज करवाया कि दिनांक 28.06.2023 को प्रार्थी अपना वाहन स्कुटी सुजुकी एक्सेस 125 लेकर नेला रोड सेक्टर 14 में काम से गया था व रोड के किनारे अपना वाहन खड़ा कर दुकान के अंदर गया व थोडी देर बाद वापस आकर देखा तो प्रार्थी का वाहन कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 250 / 23 धारा 379 भादस में प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही:- उक्त घटना के पश्चात थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर उक्त प्रकरण का खुलासा करने के निर्देश प्रदान किये गये पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व क्षेत्र में संदिग्धगण व पूर्व में चालानशुदा बदमाशान से पूछताछ की गई तो एक संदिग्ध विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डीटेन कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी पियुष सिंह शेखावत के साथ मिलकर उक्त वाहन स्कुटी सुजुकी एक्सेस 125 चोरी करना स्वीकार कर लिया च विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डीटेन व अभियुक्त पियुष सिंह शेखावत को गिरफतार कर उनसे घटना के संबंध में अनुसंधान किया तो उक्त दोनों मौज-मस्ती व महंगी जीवनशैली जिने के लिए दोनों ने मिलकर उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से निम्न चोरी की कुल 24 वारदातें करना स्वीकार किया है।
अभियुक्तगण द्वारा स्वीकार की गई वारदातें:- डीटेनशुदा विधि से संघर्षरत बाल अपचारी व गिरफतारशुदा अभियुक्त पियुष सिंह शेखावत ने मिलकर उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है।