उदयपुर के राजकुमार कन्हैयालाल की टेलरिंग की दुकान पर ही काम करते थे। 28 जून को जब आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने जब कन्हैयालाल पर हमला किया था तो बचाने के प्रयास में राजकुमार भी घायल हुए थे। इसके बाद उन्हें लकवे और ब्रेन हैमरेज हुआ जो फेल गया जिससे उनकी ज्यादा तबियत बिगड़ गई। बाद में राजकुमार का उदयपुर रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज (आरएनटी) के अधीन महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय (एमबी हॉस्पिटल) के सुपरस्पेशियलिटी विंग (एसएसएच) में ईलाज भी चला था।
राजकुमार की खस्ता आर्थिक हालात और बीमारियों को देखते हुए आज राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजकुमार के घर जाकर उनके हालचाल जानने की कोशिश की । इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार की बेटी के विवाह का सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली है। मामलें की जानकारी देते हुए वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा-"उदयपुर की ये गलियां आज भी कन्हैया लाल हत्याकांड को याद कर सहम उठती हैं। गत वर्ष उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के गवाह श्री राज कुमार शर्मा जी से मिलने का मन हुआ। इसलिए आज उनके घर गई तथा उनसे व परिवारजनों से मुलाकात की। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसे देखते हुए उनकी बिटिया के विवाह की जिम्मेदारी मैंने ली है। हादसे के बाद से यह परिवार खुद को उबार नहीं पाया है। न्याय दिलाने के लिए हम सब इन परिवारों के साथ खड़े हैं।"
उदयपुर की ये गलियां आज भी कन्हैया लाल हत्याकांड को याद कर सहम उठती हैं। गत वर्ष उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के गवाह श्री राज कुमार शर्मा जी से मिलने का मन हुआ। इसलिए आज उनके घर गई तथा उनसे व परिवारजनों से मुलाकात की।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 1, 2023
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसे देखते हुए उनकी… pic.twitter.com/aceL71T5qo
पहले भी कई बार राजकुमार की पत्नी कह चुकी- सरकार हमारी मदद करें
राजकुमार की पत्नी पुष्पा शर्मा ने कई बार कहा कि पति राजकुमार को कोई बीमारी नहीं थी। हत्याकांड के बाद वह ऐसे सदमे में आए की उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई है लेकिन सुरक्षा से पेट नहीं भरता है, क्योंकि 5-7 हजार रुपये की कमाई हो रही है और कुछ माह बाद बेटी की शादी है। पहले ही सदमे में थे और बेटी की शादी की चिंता सताए जा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने पति को चश्मदीद गवाह बताया है और कन्हैयालाल न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। सरकार को हमारे साथ भी न्याय करना चाहिए। बेटे को सरकार नौकरी दें जिससे हमारी आर्थिक स्थिति सुधरे।