जयपुर, 8 नवम्बर। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रोत्साहित करने वाले और आज भी राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाने वाले राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में उत्सव का माहौल है। इसी अवसर पर शनिवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित भगतसिंह चौक से अंडरपास व सर्किट हाउस होते हुए अग्रसेन भवन तक पदयात्रा का निकाली गई। पदयात्रा में हजारों विद्यार्थियों, स्काउट-एनसीसी कैडेट्स, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए वंदे मातरम के नारों से वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
पदयात्रा की समाप्ति पर अग्रसेन भवन में वंदे मातरम का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत गायन से किया गया। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीएम श्री राजकीय विद्यालय, एनपीएस स्कूल और नवज्योति विकलांग संस्थान, जंक्शन के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि वंदे मातरम की रचना करते समय शायद यह नहीं सोचा गया होगा कि एक दिन यह गीत विश्वभर में भारत की पहचान बन जाएगा। सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के योगदान को देश सदा याद रखेगा। सरदार पटेल और बंकिमचंद्र चटर्जी हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहेंगे। इन्हीं महान स्मृतियों को संजोने के लिए ऐसे उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। सरदार पटेल ने जिस भारत के स्वप्न की कल्पना थी, उसकी वैभवशाली छवि आज सम्पूर्ण विश्व देख रहा है।
श्री प्रमोद डेलू ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए प्रत्येक देशवासी के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करनी होगी। इसी मंशा के अनुरूप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे आयोजनों की परिकल्पना को साकार किया है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री हरि शंकर, जींद विधायक श्री कृष्ण मिड्ढा, पूर्व विधायक श्री गुरदीप शाहपिनी, पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, श्री अमित चौधरी, श्री कैलाश मेघवाल,श्री भीष्म कौशिक, एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओ.पी. बिश्नोई, एएसपी श्री जनेश तंवर,सहित बड़ी संख्या में स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली विद्यार्थी, आमजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।