लखनऊ 29 दिसंबर 2021 : भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा दस्तक देता जा रहा है। एक के बाद एक तमाम राज्यों में रात्रि कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगाई जा रही हैं।
दिल्ली में शादी समारोह में संख्या कम कर दी गयी है और जिम ,सिनेमा से लेकर तमाम सार्वजनिक जगहों पर भी भीड़ नियंत्रित करने की बात कही गयी है।
इस बीच उत्तर प्रदेश को भी कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यपाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश को प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, यह घोषित करते हुए उद्घोषणा जारी करती हैं कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य कोविड-19 प्रभावित है। यह उद्घोषणा 31 मार्च 2022 तक या फिर अगले आदेश तक जारी रहेगी।