जयपुर ,21 सितम्बर। प्रदेश में आयोजित “शहरी सेवा शिविर 2025” आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन रहे हैं। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को अलवर, किशनगढ़ बास और भिवाड़ी में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर जनता से संवाद स्थापित कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का हाथों हाथ लाभ प्रदान किया।
अलवर नगर निगम परिसर एवं नगर विकास न्यास में आयोजित शिविरों में श्री खर्रा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री संजय शर्मा के साथ पहुंचे और लाभार्थियों को आवासीय पट्टे एवं स्वीकृतियां वितरित कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान सुशासन और पारदर्शिता की ऐसी तस्वीर पेश कर रहा है, जिसमें प्रशासन जनता के द्वार पर खड़ा है।”
किशनगढ़ बास में शिविर के दौरान पात्र परिवारों को आवासीय पट्टे सौंपे गए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 19 लाभार्थियों को ऋण चेक प्रदान किए गए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 25 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की पहली किश्त जारी की गई।
भिवाड़ी में तिजारा विधायक श्री बालकनाथ योगी की उपस्थिति में श्री खर्रा ने आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही स्ट्रीट लाइट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जनाधार, सफाई एवं आवारा पशु संबंधी प्रकरणों का निस्तारण कराया। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को पट्टे, पीएम आवास योजना की किश्तें, ऋण चेक और पोषण किट वितरित किए गए।
शिविरों में जिला प्रशासन, नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान और अधिक प्रभावी बन रहा है।
नगरीय विकास मंत्री श्री खर्रा ने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने जीवन को सशक्त एवं समृद्ध बनाएं।
श्री खर्रा ने कहा की शहरी सेवा शिविर 2025 ने यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य केवल घोषणा तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘जनसेवा को जनआंदोलन’ में बदलना है।