नीमच, 18 मई 2022 : मध्य प्रदेश के नीमच में मूर्ति स्थापना को लेकर हुए उपद्रव में पुलिस ने चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। मामलों में 48 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 8 लोग हिरासत में बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही अभी पुलिस को 40 लोगों की तलाश है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियोज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर रही है।मामला इतना बढ़ गया कि भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ी। माहौल अधिक खराब न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा इलाके में धारा 144 दी गई है।
इससे पहले सोमवार की दोपहर को पुरानी कचहरी के पास अल्पसंख्यक वर्ग के धार्मिक स्थल के समीप मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद शुरू हुआ था। सोमवार रात विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी, मारपीट और हंगामे की स्थिति बन गयी।