प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को हुए उमेश पाल के मर्डर पर UP पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में काम कर रही है। इसी क्रम में आज यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लाने के लिए गुजरात की सुरत जेल पहुंच गई है।साबरमती जेल में प्रयागराज पुलिस की दो बड़ी गाड़ियां मौजूद हैं। अतीक अहमद को आज ही यूपी के लिए रवाना होने की उम्मीद है। जेल में पुलिस के प्रोडक्शन वारंट देने के बाद अभी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। यूपी की प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद को सड़क मार्ग से ही लेकर अहमदाबाद से रवाना होगी।
बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में बीजेपी नेता उमेश पाल की हत्या हुई थी। प्रयागराज में हुए इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद (के परिवार को आरोपी बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि माफिया के गैंग द्वारा साजिश रची गई थी और उसके बाद उमेश पाल की हत्या हुई। जिसके बाद से लगातार कार्रवाई हो रही है। वहीं अब अतीक अहमद को भी वापस यूपी लाने की तैयारी चल रही है।
आपको बताते चले कि उमेश पाल के किडनैपिंग केस मामले में 28 मार्च को फैसला आना है। इस मामले में अतीक अहमद पर भी आरोप है। किडनैपिंग केस में अतीक अहमद फैसले के समय कोर्ट में मौजूद रहेगा। इसलिए यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेने गुजरात पहुंच गई है। इस क्रम में रविवार की सुबह अतीक अहमद का मेडिकल कराया गया है।जिसके बाद उसे वापस लाने की तैयारी चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि उसे एसटीएफ की टीम लेकर रवाना हो सकती है।