14 जुलाई 2022 :उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने जांच की कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसी क्रम में कन्हैयालाल के हत्यारों की कॉल डिटेल रिपोर्ट को यूपी एटीएस खंगाल रही है। यूपी एटीएस इन दोनों की डिटेल्स खंगाल कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यूपी का कोई व्यक्ति रियाज या फिर गौस के संपर्क में तो नहीं था। टीम ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर किसी भी बड़ी घटना के होने से पहले ही उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
हालांकि अभी तक कोई खास यूपी कनेक्शन सामने नहीं आया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एटीएस की एक टीम उदयपुर भी पहुंची थी और एक दूसरी टीम ने राजस्थान एटीएस के साथ में मिलकर रियाज और गौस से पूछताछ भी की थी। इस बीच उनका किसी भी तरह का कोई खास यूपी कनेक्शन फिलहाल सामने नहीं आया है। हालांकि रियाज और गौस के मोबाइल से कुछ नंबर ऐसे भी मिले हैं जो यूपी के हैं। इन नंबरों के सहारे टीम जांच में जुटी हुई है।