पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी ने अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। मोबाइल पर पबजी गेम खेलते हुए प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आ गई। एक तरफ जहां उनकी लव स्टोरी भारत से लेकर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक भी जताया जा रहा है। सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगाया जा रहा है।
सीमा हैदर की सच्चाई जानने के लिए UP ATS की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन के बयान की कॉपी ली है। सीमा हैदर की अभी तक की जांच में सामने आए फैक्ट्स को सचिन और सीमा से पूछताछ करके वेरिफाई किया जाएगा और फिर ATS नए सिरे से इसकी जांच करेगी। इसके लिए सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता से नोएडा सेक्टर 94 के पुलिस कमांड रूम में ATS पूछताछ कर रही है।
माना जा रहा है कि सीमा पर शुरू से ही यूपी ATS की नजर थी। सीमा नेपाल के रास्ते से प्रेमी सचिन से मिलने के लिए भारत में दाखिल हुई थी। यूपी ATS की टीम अब इस मुद्दे पर तमाम सबूतों के आधार पर पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान सीमा हैदर के आईडी कार्ड को हाई कमीशन में भेजा गया है। मीडिया सूत्रों में खबर है कि सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है। यूपी ATS की पूछताछ के बाद सीमा से अन्य भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ करेगी। यूपी ATS के द्वारा सीमा की प्रेम कहानी शुरूआत से लेकर भारत में आने तक के सभी पहलुओं पर पूछताछ की जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि सीमा और सचिन की प्रेम कहानी 2019 में पबजी खेलने के दौरान शुरू हुई थीं। इसके बाद 13 मई 2023 को सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध रुप से नेपाल के रास्ते भारत आ जाती है। उसके बाद सीमा एवं सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हुए किराने की दुकान चलाते है। इसके बाद अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर 4 जुलाई को इन दोनों को गिरफ्तार किया जाता है। इसके साथ ही सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के जुर्म में जेल भेज दिया जाता है। हालांकि पूछताछ के बाद इन दोनों को छोड़ दिया जाता है।