जयपुर, 18 नवम्बर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को कुचामनसिटी में 'सरदार @150 समारोह' के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।
यह मार्च शहर के कनोई पार्क से शुरू हुआ। इससे पूर्व राजस्व मन्त्री श्री विजय सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को माला पहनाई। यूनिटी मार्च में जिला प्रमुख श्री भागीरथ चौधरी, श्रीमती सुनीता माहेश्वरी, नगर परिषद सभापति श्री सुरेश सिखवाल, बड़ी संख्या में गणमान्यजन, अधिकारी, विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एकता मार्च के दौरान “सरदार पटेल अमर रहें”, “वंदे मातरम्”, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई गई | कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया ।