जयपुर, 30 अक्टूबर। केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने गुरूवार को गोपाष्टमी के अवसर पर अलवर के स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक गौशाला में गायों को चारा खिलाकर गो माता की पूजा-अर्चना की।
श्री यादव ने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति का मूल बिन्दु है। सनातन संस्कृति में गौ माता का सबसे पवित्र स्थान है। हमारे धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि गौ माता की सच्चे भाव से सेवा करने पर जीवन में विभिन्न प्रकार के कष्टों का हरण होता है। उन्होंने कहा कि गोपाष्टी, मकर संक्रांति इत्यादि त्योहारों व पर्वों पर गौ माता को चारा आदि खिलाकर जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। इस दौरान उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर वहां गौ माता के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।