विशेष सत्र से संसद भवन के कर्मचारियों की बदलेगी यूनिफार्म,कमल के डिज़ाइन वाली ड्रेस से हो सकता है विवाद !
केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया है। इस पर कई तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रहीं हैं। सूत्रों ने खबर दी है कि संसद के दोनों सदनों में नया ड्रेस कोड लागू किया जा सकता है। दोनों सदनों के अंदर और बाहर के कर्मचारी अगले सप्ताह नए संसद भवन में जाते समय नई वर्दी पहनेंगे।
संसद भवन के कर्मचारियों की पोशाक बदल रही है। नए संसद भवन में मार्शल समेत सभी सुरक्षा अधिकारी- अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता,पायजामा और मणिपुरी टोपी पहनेंगे।
शेष सभी कर्मचारी, कमल की आकृति वाली स्पोर्ट्स बटन डाउन शर्ट, क्रीम रंग की जैकेट और हल्के सफेद पैंट पहनेंगे। वहीं सभी महिला कर्मचारी नए डिजाइन की साड़िया पहनेंगी।
नई वर्दी में दोनों सदनों के मार्शलों के सिर पर मणिपुरी टोपी देखने को मिलेगी, जबकि टेबल ऑफिस, नोटिस कार्यालय और संसदीय रिपोर्टिंग अनुभागों में कार्यरत अधिकारियों के लिए कमल की आकृति वाली शर्ट तैयार की गई है। सभी महिला अधिकारियों को नए डिजाइन वाली साड़ियां दी जाएंगी। बता दें कि नई संसद भवन में राज्य सभा के कालीनों को भी कमल की आकृति से सजाया गया है।
इसी बीच कमल के डिज़ाइन वाली ड्रेस को लेकर विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।