उदयपुर,04 मार्च 2023 : हाल ही में राजस्थान विधानसभा में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी जी द्वारा उठाए गए सवाल में उदयपुर के एक अवैध पांच सितारा रिसोर्ट के आने जाने के रास्ते, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करना व सरकार द्वारा होटल मालिक को चरागाह की भूमि आवंटित करने के बारे में सदन को अवगत कराया ।
क्या - क्या गड़बड़ झाले है ?
होटल ताज अरावली बुझड़ा, का रास्ता पिछोला झील को भरने वाली अमरजोक नदी को पाटकर बनाया गया है। इस रिसोर्ट के लिए क्षेत्र के आदिवासियों की भूमि को सिंचाई विभाग द्वारा अवाप्त कर होटल मालिक को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए लीज पर दिया गया है। यही नही बल्कि होटल मालिक द्वारा जिस सरकारी चारागाह भूमि पर कब्ज़ा कर होटल निर्माण किया है वह भी यूआईटी उदयपुर द्वारा उसको आवंटित कर दी गयी है। ऐसे में चारागाह भूमि का यूआईटी उदयपुर द्वारा आवंटन करना संदेह पैदा करता है।
एक तरफ यूआईटी उदयपुर द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल के अवैध रिसोर्ट को बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया वहीं दूसरी ओर उदयपुर यूआईटी उदयपुर, उदयपुर जिला प्रशासन व राजस्थान सरकार उदयपुर में स्थित पांच सितारा रिसोर्ट "ताज अरावली" पर मेहरबान है। जिस प्रकार से एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल का रिसोर्ट अवैध था, ठीक उसी प्रकार से होटल ताज अरावली की जमीन पर भी अवैध अतिक्रमण है।
सरपंच के अनुसार वैध नक्शा, यूआईटी उसे ही मान रही सही !
सूत्रों के अनुसार इस होटल का भी कोई वैध नक्शा नही है। वर्ष 2006 के रिसोर्ट के रूपांतरण आदेश में साफ लिखा है कि STP( सीनियर टाउन प्लानर) द्वारा अनुमोदित नक्शे के अनुसार ही होटल निर्माण होगा। वर्ष 2007 के ग्रामीण क्षेत्र भूमि रूपांतरण नियम अनुसार जिला कलेक्टर की अध्यक्षता की कमेटी ही ग्रामीण क्षेत्र में होटल नक्शे अनुमोदित करेगी। परंतु होटल ताज अरावली के 200 कमरों के नक्शे का अनुमोदन वर्ष 2012 में बुझड़ा गांव के सरपंच द्वारा किया गया है, जिनको यूआईटी उदयपुर सही मान कर कोई करवाई नही कर रही। सरपंच द्वारा नक्शो को अनुमोदित करते समय ना तो बिल्डिंग बाई लॉज़ का और ना ही भूमि रूपांतरण का ध्यान रखा गया है।
सरकारी भूमि पर हुआ है निर्माण!
सरपंच द्वारा अनुमोदित नक्शो में सरकारी भूमि को भी होटल का मान के उस पर निर्माण स्वीकृति दे दी गयी है। होटल ताज अरावली का निर्माण वर्ष 2014 के बाद हुआ जबकि यह भूमि वर्ष 2013 से ही यूआईटी उदयपुर के क्षेत्राधिकार में आ गयी थी। यूआईटी उदयपुर ने खुद इस होटल की शेष भूमि का रूपांतरण वर्ष 2021 में किया है जिस पर पहले से ही होटल निर्मित थी। इस पांच सितारा रिसोर्ट पर कोई करवाई नही होने की वजह क्या है?
- होटल में कॉग्रेस चिंतन शिविर का होना?
- या होटल में राज्यसभा चुनाव में MLA की बाड़ाबंदी?
- या होटल में उदयपुर संभाग कांग्रेस कार्यकर्ता की आगामी चुनाव के लिए बैठक?